जानिए एमआरआई (MRI) से हम कैसे स्तन कैंसर का पता लगा सकते है ?


जानिए एमआरआई (MRI) से हम कैसे स्तन कैंसर का पता लगा सकते है ?

Exploring CT Scan and MRI

एमआरआई (MRI) स्कैन एक ऐसे स्कैन की पद्यति में गिना जाता है, जिसकी मदद से हर बीमारी का पता आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए तक़रीबन डॉक्टरों के द्वारा भी तरह की अंधरुनि समस्या होने पर इस स्कैन का चयन करने के लिए कहा जाता है। वहीं आज के लेख में जानेगे की हम कैसे स्कैन के माध्यम से स्तन कैंसर का पता लगा सकते है ;

महिलाओं में क्या है स्तन या ब्रेस्ट का कैंसर ?

  • महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में अगर समय रहते या समय से पहले इस बीमारी की पहचान हो जाए तो होने वाली मौतों की संख्या को कम किया जा सकता है। 
  • वहीं काफी अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा ये पता चला है की मरीजों के ब्रेस्ट में हेल्दी सेल्स यानी कोशिकाओं की तुलना कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं और गैर कैंसरकारी कोशिकाओं से की जाती है।
  • स्तन कैंसर, महिलाओं के स्तनों के अंदर विकसित होने वाला एक तरह का कैंसर है। जो आमतौर पर महिलाओं में आम है, लेकिन आजकल यह पुरुषों में भी हो सकता है। यह ज्यादातर मामलों में एक या एक से अधिक गांठों के रूप में भी शुरू होता है, जिसे स्तनों के अंदर महसूस किया जाता है। वहीं यह गांठें स्तन के ऊपरी या नीचे के हिस्सों में पाया जाता है।

एमआरआई (MRI) की मदद से महिलाओं के स्तन कैंसर का पता कैसे लगा सकते है ?

  • कैंसर एक घातक बीमारी है और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर या अन्य समस्याएं होना भी आजकल बहुत सामान्य होते जा रहा है। ब्रेस्ट कैंसर और ऐसे अन्य गंभीर रोगों का पता लगाने के लिए ब्रेस्ट का एमआरआई करवाया जाता है। इस स्कैन टेस्ट में कैंसर की पूरी स्थित यानी कौन-से स्टेज का कैंसर है ये पता चल जाता है। 
  • हम ये भी कह सकते है कि इस टेस्ट का प्रयोग उन महिलाओं में जिनमे कैंसर होने की संभावना बहुत अधिक होती है उनकी स्क्रीनिंग टूल के रूप में किया जाता है। ब्रेस्ट एमआरआई स्कैन में डॉक्टर को रोगी की ब्रेस्ट टिश्यू की साफ तस्वीर मिलती है, जिससे वो महिला में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में अधिक सही से जान पाते है। 
  • ब्रेस्ट एमआरआई डॉक्टर को कैंसर के आकार और कैंसर कितना फैल चुका है, इन सब चीजों को माप कर कैंसर के चरण को निर्धारित करने में भी मदद मिलती है। 
  • ब्रेस्ट एमआरआई में किसी भी तरह की आयनीकृत रेडिएशंस का प्रयोग नहीं होता। डॉक्टर इनका प्रयोग महिलाओं में स्तन के ऊतकों का प्रशिक्षण करने के लिए करते है। जिनमें कैंसर का खतरा अधिक है उनमें इस बीमारी के शुरूआती लक्षण दिखाई देने लगते है। 
  • कैंसर चाहे किसी को भी हो सब में कुछ न कुछ लक्षण दिखाई जरूर देते है। इसलिए जरूरी है उन लक्षणों के नजर आते ही डॉक्टर से मिले। और स्तन कैंसर को अंदेखा न करें।
  • स्तन कैंसर का रिजल्ट बेहतर आए इसके लिए जरूरी है की सबसे पहले आप इस बीमारी की जाँच को लुधियाना में बेस्ट रेडियोलॉजिस्ट से जरूर करवाए।

स्तन कैंसर का चयन किन स्थितियों में किया जाता है ? 

  • कैंसर के निदान के बाद स्तनों में अतिरिक्त ट्यूमर या हानिकारक टिश्यू को खोजने के लिए।
  • 25 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं में स्तन ऊतक का पता लगाने के लिए।
  • हैवी टिश्यू की जांच करने के लिए।
  • मैमोग्राम या अल्ट्रासाउंड जैसे अन्य इमेजिंग परीक्षणों के परिणामों की पुष्टि करने के लिए।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं में स्तन के ऊतकों का आकलन करना।
  • कीमोथिरेपी की प्रभावशीलता की जांच के लिए।
  • उन महिलाओं की जांच के लिए जिनकी पुनर्निर्माण सर्जरी हुई हो।
  • अधिकांश महिलाएं नियमित स्कैन के रूप में ब्रेस्ट एमआरआई से नहीं गुजरती है। जिन लोगों को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। उन लोगों के लिए डॉक्टर ब्रेस्ट एमआरआई के साथ एक मैमोग्राम को शुरुआती जांच उपकरण के रूप में जोड़ सकते है। 
  • स्तन कैंसर का एमआरआई करवाने से पहले लुधियाना में MRI का खर्च कितना है, इसके बारे में जरूर जानकारी हासिल करें।

महिलाओं में स्तन कैंसर के क्या लक्षण है ?

  • स्तन या बाँह के नीचे गांठ या मोटापन जैसी समस्या का सामना करना। 
  • स्तन के आकार या आकृति में बदलाव का आना। 
  • स्तन की त्वचा में ढीलेपन या सिकुडेपन जैसी समस्या का सामना करना। 
  • स्तन नलिका से अधिक स्तन दूध के अलावा कुछ और निकलना। 
  • कंधे के नीचे गांठ जैसी सूजन का महसूस होना।
  • अगर आपको भी ऐसा महसूस हो या आपमें भी उपरोक्त लक्षण नज़र आए तो इससे बचाव के लिए आपको कल्याण डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहें लक्षणों को कृपया नज़रअंदाज़ न करें।

सारांश :

इसके अलावा स्तन कैंसर में एमआरआई (MRI) क्या भूमिका निभाते है या ये कैसे महिलाओं के कैंसर को बाहर निकालने में मददगार साबित होते है, इसके बारे में हम इस छोटे से लेख में चर्चा कर चुके है। वहीं एमआरआई स्तन कैंसर ही नहीं बल्कि हर अंधरुनि बीमारी का पता करने में सहायक साबित होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *