क्या है दिमाग का एमआरआई (MRI) व इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया और खर्च ?


क्या है दिमाग का एमआरआई (MRI) व इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया और खर्च ?

किन-लोगों-को-एमआरआई-(MRI)-का-चयन-करना-चाहिए-!

जैसे शरीर में कोई परेशानी होती है तो उसके बारे में जानने के लिए आपको एक्स-रे की जरूरत होती है ठीक उसी तरह दिमाग में अगर कोई परेशानी व्यक्ति के होती है तो इसके लिए उसे एमआरआई (MRI) स्कैन करवाने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा इस स्कैन का चयन किन्हें करना चाहिए और इसको करवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या है इसके बारे में भी बात करेंगे ; 

किन लोगों को एमआरआई (MRI) करवाने की जरूरत पड़ती है ?

  • एमआरआई स्कैन का उपयोग उन स्थितियों की जांच या निदान करने के लिए किया जाता है जो नरम ऊतकों को प्रभावित करती हैं, जैसे कैंसर सहित ट्यूमर, नरम ऊतकों की चोटें जैसे क्षतिग्रस्त स्नायुबंधन आदि।
  • मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी में कुछ तकलीफ होने पर।
  • ब्रेस्ट कैंसर की सम्भावना वाली महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग।
  • कमर या घुटनों जैसे जोड़ों में चोट का पता लगाने के लिए एमआरआई (MRI) स्कैन का चयन करना चाहिए।

दिमाग का एमआरआई (MRI) स्कैन कैसे किया जाता है?

  • एमआरआई (MRI) स्कैनर एक सिलेंडरनुमा मशीन होती है जो दोनों तरफ़ से खुली होती है। वही जो व्यक्ति एमआरआई की जांच करवाते है उन्हें मोटराइज़्ड बेड पर लेटना होता है।  
  • इसके अलावा कुछ मामलों में शरीर के किसी ख़ास हिस्से पर फ़्रेम रखा जाता है जैसे कि सिर या छाती पर। 
  • इसके बाद जब आप मशीन में लेट जाते है तो चुंबकीय क्षेत्र अस्थायी रूप से आपके शरीर में पानी के अणुओं को पुन: व्यवस्थित करता है। रेडियो तरंगें इन व्यवस्थित हुए परमाणु से संकेतों का उत्पादन करती हैं। इनका उपयोग क्रॉस-सेक्शनल एमआरआई चित्रों को बनाने के लिए किया जाता है।

दिमाग के एमआरआई (MRI) का खर्चा कितना आता है ?

  • एमआरआई स्कैन की औसतन लागत 4000 भारतीय रूपए से लेकर 25,000 के बीच है। वही आपके स्कैन की लागत आपने शरीर के किस हिस्से का स्कैन करवाना है इस बात पर भी निर्भर करता है। 
  • वही लुधियाना में MRI का खर्च डॉक्टर द्वारा लिया गया शुल्क, अस्पताल की प्रतिष्ठा और मामले की जटिलता जैसे कई कारकों के आधार पर लागत अत्यधिक परिवर्तनशील हो जाती है। 

क्या है दिमाग का एमआरआई (MRI) स्कैन ?

  • दिमाग का एमआरआई (MRI) स्कैन करवाने का मतलब ये जानना होता है की आप किस तरह से अपनी परेशानियों के बारे में जान सकते है इसके अलावा दिमाग का एमआरआई (MRI) एक मशीन के द्वारा किया जाता है। 
  • ये मशीन मदद करती है ये जानने के लिए की आखिर व्यक्ति के दिमाग में कौन-सी बीमारी चल रही है। 

तो वही अगर आपको दिमाग को छोड़कर शरीर के किसी हिस्से में परेशानी है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में CT स्कैन का खर्च जानके इसे करवाने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए।

दिमाग के एमआरआई (MRI) स्कैन के लिए बेहतरीन हॉस्पिटल ?

  • अगर आपको अपने दिमाग का एमआरआई (MRI) सही लागत में करवाना है तो इसके लिए आपको कल्याण डायग्नोस्टिक्स सेंटर का चयन करना चाहिए। इसके अलावा इसकी जाँच को करवाने के बाद आप किस तरह की परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है, इसके बारे में हम आपको उपरोक्त बता चुके है। 

निष्कर्ष :

दिमाग का एमआरआई (MRI) स्कैन करवा कर आप किस तरह से अपनी परेशानियों या बीमारियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है इसके बारे में आपको पता चल चूका होगा। तो अगर आप चाहते है की आपको ज्यादा खर्चा न करना पड़े अपने स्कैन को लेकर तो उपरोक्त सेंटर का चयन जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *