क्यों किया जाता है एमआरआई (MRI) और सीटी स्कैन (CT), जानें इनके बीच का अंतर ?


क्यों किया जाता है एमआरआई (MRI) और सीटी स्कैन (CT), जानें इनके बीच का अंतर ?

एमआरआई-और-सीटी-स्कैन-किन-बीमारियों-को-जानने-में-है-मददगार

एमआरआई और सीटी स्कैन क्या है और इनकी मदद से कैसे हम बीमारियों के बारे में जानकारी हासिल करके अच्छे से इलाज शुरू करवा सकेंगे। तो आज के आर्टिकल में हम इसके बारे में बताएंगे की ये दोनों टेस्ट है क्या ;

क्या है एमआरआई टेस्ट ?

  • रेडियो तरंगों और चुम्बकों का उपयोग करके, आपके शरीर के अंदर की वस्तुओं को देखने के लिए एमआरआई (MRI) का उपयोग किया जाता है। 
  • वही इसमें एक निरंतर चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो फ्रीक्वेंसी आपके शरीर में फैट और पानी के अणुओं से उछलती है। 
  • इसमें शरीर के अंदर की उच्च गुणवत्ता वाली, विस्तृत तस्वीरें बनाने के लिए एक बड़े चुंबक, रेडियो तरंगों और कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। वही बता दे की एमआरआई का जाँच दर्दरहित होता है। 

एमआरआई (MRI) करवाने से क्या पता चलता है ?

  • मस्तिष्क, रीढ़, जोड़ों, हृदय, लीवर, और कई अन्य अंगों जैसे शरीर के कोमल-ऊतक संरचनाओं की एमआरआई (MRI) चित्रों के द्वारा ज्यादा सटीक रूप से पहचाना जा सकता है। कैंसर, हृदय की बीमारी, मांसपेशियों और हड्डियों की बीमारियों, और कई अन्य बीमारियों का डायग्नोसिस एमआरआई स्कैन से किया जा सकता है।

किन कारणों से एमआरआई (MRI) करवाया जाता है ? 

  • एमआरआई टेस्ट डॉक्टर इसलिए करवाते है ताकि उन्हें किसी बीमारी या चोट के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर सके। 
  • वही एमआरआई आपके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर किया जाता है। और यह कोमल टिशूज और तंत्रिका तंत्र को देखने के लिए विशेष रूप से उपयोगी माना जाता है।

एमआरआई (MRI) टेस्ट का खर्चा कितना आता है ?

  • एमआरआई की जांच के लिए मरीज से 500 से लेकर 8 हजार या उससे ज्यादा की फीस ली जाती है। हालांकि ये टेस्ट अभी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मशीनें लगाकर करवाई जा रही है। वही लुधियाना में MRI का खर्च हॉस्पिटल और मशीनों पर निर्भर करता है।

एमआरआई (MRI) और सीटी (CT) स्कैन के बीच का अंतर क्या है ?

  • यह दोनों मशीनें देखने में भले एक जैसी लगती हों, लेकिन इन दोनों के बीच में बड़ा अंतर है। MRI मशीन जहां रेडियो तरंगों के जरिए काम करती है, वहीं सिटी स्कैन मशीन एक्स-रे के जरिए काम करती है। 
  • एमआरआई मशीन का काफी शोर होता है, इसलिए मरीज की सुविधा को देखते हुए उन्हें हेडफोन लगा दिया जाता हैं, ताकि वे मशीन के शोर से परेशान न हों। 

सीटी (CT) स्कैन का टेस्ट किस लिए किया जाता है ?

 

  • वही विभिन्न प्रकार के हृदय रोग या असामान्यताओं का संदेह होने पर हृदय के सीटी स्कैन का आदेश दिया जा सकता है।

सीटी (CT) स्कैन की लागत क्या है ?

सीटी (CT) या एमआरआई (MRI) स्कैन करवाने का बेहतरीन हॉस्पिटल या सेंटर ?

  • अगर आप सही कीमत में सीटी और एमआरआई स्कैन करवाना चाहते है तो इसके लिए आप कल्याण डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल का चयन जरूर से करें। 

निष्कर्ष :

  • उम्मीद करते है की अब आपको पता चल गया होगा की एमआरआई और सीटी स्कैन से जाँच कैसे की जाती है। और ये किन-किन बीमारियों की जाँच के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *